उत्तर प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार मंगलवार शाम को थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित अन्य दलों के नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी।
राज्य निर्वाचन आयोग को दें पल-पल की जानकारी
प्रदेश में नौ मंडलों के 37 जिलों में चार मई को प्रथम चरण का मतदान है। इसके लिए पोलिंग पार्टियां 3 मई को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए तैनात प्रेक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान की पल-पल की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को देंगे।
ये भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव का पहला चरण, जानिये, कैसी है तैयारी
संदिग्धों पर कड़ी नजर
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव में अव्यवस्था फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और उनके विरुद्ध समय से कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी 37 जिलों के जिलाधिकारियों-जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वे अपने संबंधित जिले में 3 मई को समय से पोलिंग पार्टियां रवाना कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुंच गई हैं।
ये भी देखें- नौ वर्षों में बदली देश की तस्वीर – सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community