भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और स्टार प्रचारकों के लिए 2 मई को परामर्श जारी किया है। इसमें सभी से कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान संयम बरतने और माहौल खराब नहीं करने का आग्रह किया गया है।
चुनाव आयोग ने जारी किया परामर्श
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार में संवाद के गिरते स्तर को गंभीरता से लेते हुए अनुचित शब्दावली और भाषा के इस्तेमाल किए जाने के दृष्टांत का उल्लेख किया है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है।
बीजेपी को मिल रही है कड़ी टक्कर
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) की सरकार है और उसे कांग्रेस तथा जेडीएस से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि प्री पोल सर्वे में एक बार फिर यहां बीजेपी की सरकार आने और कमल खिलने की संभावना व्यक्त की गई है।
13 मई को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
कर्नाटक में 10 मई को मतददान होगा और 13 मई को मतों की गिनती के साथ ही उम्मीदवारों और पार्टियों के भाग्य का फैसला होगा। फिलहाल बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस सहित सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक रही हैं।