देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ता नजर आ रहा है। जिस गति से पहले कोविड (Covid) के मामले बढ़ रहे थे, अब उसी गति से घट रहे हैं। अगर भारत (India) में कोरोना के मामलों की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 3720 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित (Infected) 20 लोगों की मौत हुई है। इतना ही नहीं कई राज्यों में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है।
देश में अब भी कोरोना वायरस के 40,177 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7,698 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,315,84 हो गई है, लेकिन ठीक होने की दर 98.73 फीसदी है। कोरोना से मरने वाले मरीजों का प्रतिशत देखें तो यह आंकड़ा महज 1.18 फीसदी है। देश में 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
दिल्ली और महाराष्ट्र में कोविड मामलों में कमी
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 10 दिनों से दिल्ली और महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में लगातार कमी आ रही है। अब दोनों राज्यों में 500 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों की सतर्कता और लोगों की जागरुकता से कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सका है।