दिल्ली एनसीआर के कुख्यात बदमाश नंदू पर दिल्ली पुलिस की द्वारका जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विदेश में बैठे इस गैंगस्टर के तमाम सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और उन सभी से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली के अलावा हरियाणा, सोनीपत और झझर में छापेमारी
डीसीपी एम हर्षवर्द्धन ने 3 अप्रैल को बताया कि आशंका है कि टिल्लू ताजपुरिया कांड में इस गैंगस्टर की भूमिका हो सकती है। छापेमारी दिल्ली के अलावा हरियाणा, सोनीपत और झझर के 20 से अधिक ठिकानों पर हुई है।
कैश और हथियार बरामद
आगे डीसीपी एम हर्षवर्द्धन ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के मुताबिक दिल्ली के ठिकाने से कुछ नकदी बरामद हुई है। वहीं हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से अवैध व आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।
ऑपरेशन अभी भी जारी
इस मामले में पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस दूसरे राज्यों से भी संबंधित ब्यौरा इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस कार्रवाई से पहले नंदू गैंग के संबंध में काफी सूचनाएं मिली थीं।