राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने 2 मई को अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया। शरद पवार ने घोषणा कर दी कि वे एनसीपी अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होंगे। पवार ने स्व लिखित पुस्तक के विमोचन के दौरान अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। इस घोषणा के एनसीपी कार्यकर्ता हैरान थे क्योंकि इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
भावुक एनसीपी कार्यकर्ताओं ने शरद पवार से सेवा निवृत्त होने के फैसले को वापस लेने की मांग की। लेकिन उसके बाद भी शरद पवार नहीं माने और वे अपने फैसले पर अड़े रहे। बाद में एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए शरद पवार ने अगले तीन दिनों में फैसला लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे इस बीच अपने फैसले पर विचार करेंगे।
सुप्रिया सुले को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा
शरद पवार के अचानक एनसीपी प्रमुख पद छोड़ने के ऐलान के साथ ही अब सबकी नजर इस बात पर है कि एनसीपी की कमान किसके हाथों में जाती है। फिलहाल पार्टी में पवार की पुत्री और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की जोरदार चर्चा है।
दादा नहीं, ताई के हाथ में कमान?
शरद पवार के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कौन संभालेगा, इस पर भी चर्चा जारी है। पहले इस पद के लिए अजीत पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटील और प्रफुल्ल पटेल के नाम पर चर्चा हो रही थी, लेकिन 3 मई की सुबह से ही सुप्रिया सुले के नाम की चर्चा और तेज होने लगी है। सूत्रों के मुताबिक इस मसले पर शरद पवार और अजीत पवार के बीच बातचीत भी हुई है। तो क्या बुधवार 3 मई 2023 को सुप्रिया ताई के नाम पर मुहर लग जाएगी या ये आगे भी चर्चा का विषय बना रहेगा।
बैठक में सकता है निर्णय
इन तमाम मुद्दों को लेकर 3 मई को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में एनसीपी नेताओं की बैठक है। उम्मीद है कि इस बैठक के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।