इकाना में आईपीएल मैच देखना हुआ महंगा, ये है वजह

इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा।

255

इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। इकाना में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं। धोनी के क्रेज के चलते एलएसजी और सीएसके के बीच होने वाले मैच के टिकट रेट भी बढ़ गये हैं।

अब इतने में मिलेगी टिकट
महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण बुधवार को होने वाले मैच के टिकट रेट जो शुरूआती दिनों में 349 रुपये का था। उसके रेट 1500 रुपये हो गये हैं। इसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट है, जबकि अभी तक जो सबसे महंगा टिकट 14,000 रुपये का होता था, उसके लिए 24,000 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच की तलाश, इस तिथि तक जमा किया जा सकता है आवेदन

सीएसके और एलएसजी के बीच मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लीग स्टेज का मुकाबला इकाना स्टेडियम में बुधवार अपराह्न साढ़े तीन बजे से होगा। धोनी ने 2016 में टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जबकि इकाना में पहला मैच 2018 में हुआ। वर्ल्ड कप 2019 के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लिया था।

ये भी देखें- हत्याओं के नाम ऐसे फंसाए गए हिंदू | डॉ. अमित थडानी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.