जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) के पट्टन इलाके के क्रीरी गांव में 3 मई की रात सेना के जवानों (Army Personnel) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया था। इस ऑपरेशन में उन्होंने दो आतंकियों को मार गिराया। सेना के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ऑपरेशन में एक एके 47, एक पिस्टल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। जिसके बाद उन्होंने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। जानकारी के मुताबिक इस समय घाटी में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। जिसे खत्म करने के लिए सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
वीरगति को प्राप्त हुए 5 जवान
गौरतलब हो कि कुछ हफ्ते पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में 5 जवान हुतात्मा हो गए थे। जानकारी के मुताबिक इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है।
ये भी पढ़ें- जानिए, कांग्रेस के हिंदू विरोधी चेहरे को, कैसे हिंदुओं से करती है नफरत
ऑपरेशन ऑल आउट शुरू
इस घटना से पहले जम्मू के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना के अधिकारी के मुताबिक, उन्हें इलाके में 2-3 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बल चुनिंदा आतंकियों को मार रहे हैं।