हिंसा और आतंक समस्या का समाधान नहीं, दलाई लामा बोले भगवान बुद्ध और महावीर एक ही मां की जुड़वा संतान

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा कि भगवान बुद्ध और भगवान महावीर दोनों एक ही मां की जुड़वा संतान हैं। भारत भूमि पर जन्म लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, बुद्ध, महावीर, नानक व अनेक महापुरुषों ने विश्व को प्रेम व भाईचारे की राह की दिखाई है।

545

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा कि भगवान बुद्ध और भगवान महावीर दोनों एक ही मां की जुड़वा संतान हैं। उन्होंने कहा कि भारत भूमि पर जन्म लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, बुद्ध, महावीर, नानक व अनेक महापुरुषों ने विश्व को प्रेम व भाईचारे की राह की दिखाई है। धर्मगुरू ने यह बात बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर वीरवार को उनके निवास स्थल पर भेंट करने आए जैन धर्म के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य लोकेश के नेतृत्व में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों से मुलाकात के दौरान कही।

दलाई लामा ने कहा कि भगवान बुद्ध की करुणा व भगवान महावीर का अहिंसा दर्शन के बताएं मार्ग से ही विश्व में शांति, सद्भावना की स्थापना हो सकेगी। बौद्ध धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा से मिले धर्माचार्यों ने उन्हें बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

बुद्ध और महावीर की शिक्षाओं की जरूरत
अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक, जैन आचार्य डॉ. लोकेश ने कहा कि विश्व में शांति और सद्भावना पूर्ण माहौल के लिए बुद्ध और महावीर की शिक्षाओं की अधिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि विश्व में बढ़ते धार्मिक असहिष्णुता के माहौल में बुद्ध और महावीर के बताए मार्ग पर चलकर ही सामाजिक सौहार्द और समरसता को स्थापित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- पुतिन के आवास पर हमले के बाद यूक्रेन पर हमले तेज, धमाकों से गूंजा कीव

उन्होंने कहा कि युद्ध, हिंसा और आतंक किसी समस्या का समाधान नहीं है, हिंसा, प्रतिहिंसा को जन्म देती है। शांतिपूर्ण संवाद के द्वारा हर समस्या को सुलझाया जा सकता है। उन्होंने जुलाई के पहले सप्ताह में अमेरिका के फ्लॉरिडा में आयोजित हो रहे ‘जैना कोंवेनशन’ की विस्तृत जानकारी दी।

ये भी देखें- संबित पात्रा का CM केजरीवाल पर हमला, कहा- महाराज के परिवर्तन की यह कहानी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.