महाराष्ट्र के सांगली में बड़ी दुर्घटना, ट्रक और कार की टक्कर में इतने लोगों की मौत

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार लोग एक ही परिवार के थे।

240
File Photo

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले (Sangli District) में एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) की कार (Car) से टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों और एक चालक की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने 6 मई को बताया कि हादसा (Accident) विजापुर-गुहागर मार्ग पर जठ कस्बे के पास 5 मई रात करीब 11 बजे हुआ।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “परिवार विजापुर से जठ जा रहा था। जब कार अमृतवाड़ी फाटा पहुंची, तो मिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक उनके वाहन में जा घुसा।” उन्होंने कहा कि पीड़ित जठ कस्बे के निवासी थे और तीर्थ यात्रा पर थे।

ये भी पढ़ें- आबकारी घोटाला: दिल्ली विशेष न्यायालय ने ईडी से मंगवाई मनीष सिसोदिया से जुड़ी फाइलें

ट्रक चालक मौके से फरार
अधिकारी ने कहा कि मयूरी सावंत (38), उनके आठ साल के बेटे श्लोक, पिता नामदेव (65) और मां पद्मिनी (60) और ड्राइवर दत्ता चव्हाण (40) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

गुजरात में तिपहिया वाहन के पुल से गिरने से तीन की मौत
गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के भंवाद कस्बे के पास 6 मई को एक तिपहिया वाहन के पुल से गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो महिला यात्री और चालक शामिल हैं। हादसा सुबह करीब 11 बजे रूपमोरा गांव के पास स्टेट हाईवे पर हुआ। दोनों मृतक महिलाएं अहमदाबाद की रहने वाली थीं। वह जामजोधपुर के धराफा गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी।

देखें ये वीडियो- जानिए क्यों, पीएम मोदी ने अपने भाषण में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.