आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम ने वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके से स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पीएफआई (पापुलर्स फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़े युवकों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका है।
स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एटीएस ने की छापेमारी
एटीएस की टीम ने हिरासत में लिए गए युवकों से 6 मई की देर शाम अशोक विहार कॉलोनी (पहड़िया) स्थित कार्यालय में पूछताछ की। एटीएस की टीम ने पीएफआई (पापुलर्स फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़े अन्य युवकों की तलाश में कोतवाली, जैतपुरा, भेलूपुर, सारनाथ और कैंट इलाके में भी कई जगह छापेमारी की। लेकिन संदिग्ध युवक नहीं मिले।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में दिनदहाड़े गोलीबारी, नाबालिग की मौत
स्थानीय पुलिस ने बताया- एटीएस की कार्रवाई
वाराणसी के आदमपुर इलाके से पकड़े गए युवकों के परिजनों को एटीएस की टीम ने बताया कि पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं। एक घंटे बाद छोड़ देंगे। देर तक दोनों युवक घर नहीं लौटे तो परिजन आदमपुर थाना पहुंचे। पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने एटीएस की कार्रवाई बताकर उन्हें लौटा दिया।
देखें यह वीडियो- जानिए क्यों, पीएम मोदी ने अपने भाषण में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया
Join Our WhatsApp Community