दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इंजीनियर बेटी भी ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। सीएम की बेटी घर का पुराना सोफा बेचने के लिए ऑनलाइन प्रयत्न कर रही थी। इस बीच उन्हें एक खरीददार मिल गया। लेकिन ये खरीददार उन्हें चपत लगा गया। इस घटना को भी कुख्यात गैंग्स ऑफ जामताड़ा की ऑनलाईन ठगी की तरह किया गया है।
जूनियर केजरीवाल ऑनलाइन सोफा बेचने की कोशिश कर रही थी। इस बीच एक शख्स ने सोफा खरीदने में रुचि दर्शाई। खरीददार ने पहले कुछ राशि भी जूनियर केजरीवाल को भेजी। इसके बाद सोफा खरीदनेवाले पर विश्वास हो गया। तभी इस खरीददार ने एक बार कोड जूनियर केजरीवाल को स्कैन करने को कहा। यह जैसे ही स्कैन किया गया जूनियर केजरीवाल के अकाउंट से पहली बार 20 हजार रुपए दूसरी बार में 14 हजार रुपए निकाल लिये गए।
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड : ‘हमने जीवित रहने की आस छोड़ दी थी, लेकिन तभी…’
अकाउंट से पैसे कटने के बाद ठगी का शिकार होने की बात सामने आई है। जिसके बाद दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें – जनवरी में दिखी एयरलाइंस इंडस्ट्री में उड़ान!
इसके पहले भी एक महिला पत्रकार के ठगे जाने की घटना सामने आई है। उन्हें विदेशी यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया था। इसी बीच पत्रकार की भारत में नौकरी भी चली गई थी।
Join Our WhatsApp Community