केजरीवाल आवास के नवीनीकरण पर हुआ कितना खर्च? कांग्रेस ने किया ये दावा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण पर 171 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह दावा किया।

242

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण पर 171 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह दावा किया। इस आवास में इन दिनों अरविंद केजरीवाल रहते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के महल पर 45 करोड़ नहीं, बल्कि का 171 करोड़ रुपए खर्च
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘महल’ पर 45 करोड़ नहीं, बल्कि जनता का 171 करोड़ रुपए खर्च हुआ है। इस निर्माणाधीन परिसर में 22 ऑफिसर्स के फ़्लैट हैं, जिन्हें तोड़ा और खाली कराया गया है। इसकी भरपाई करने के लिए सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में करीब 126 करोड़ के 21 टाइप-5 फ्लैट खरीदे हैं।

विशेषाधिकार हनन से जुड़ा है मामला
 कांग्रेस नेता अजय माकन का दावा है कि असल में पूरा मामला विशेषाधिकार हनन से जुड़ा है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हेरिटेज, ग्रीनरी, मास्टरप्लान की अवहेलना की है।

ये भी पढ़ेंः वीर सावरकर के मार्गदर्शन में निर्मित मंदिर को तोड़ने का षड्यंत्र, मंदिर बचाओ समिति का आरोप

आवास के नवीनीकरण को लेकर आरोप
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में हुए खर्च का मुद्दा काफी दिनों से चर्चा में है। मामले के उजागर होने के बाद लगातार भाजपा सहित अन्य विपक्षी दल इसे मुद्दा बना रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.