कर्नाटक विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष हैं। यहां सभी 224 सीटों पर एक ही चरण में 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को परिणाम आ जाएंगे। ऐसे में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का दांव अब उसे उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। यहां हनुमान भक्तों की संख्या करोड़ों में है और उन्हें यह बात नागवार गुजरी है कि जिन बजरंगबली को वे अपना आराध्य मानते हैं, उन्हें मानने एवं उनके नाम से स्थापित किए गए बजरंग दल पर कांग्रेस सत्ता में आते ही प्रतिबंध लगाने की बात कहने के साथ ही प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के साथ उसकी तुलना भी कर रही है।
दरअसल, कर्नाटक में हनुमान भक्ति का भाव इतना प्रबल है कि यहां के हर गांव के बाहर या किसी भी शहर में प्रवेश करने के पूर्व आपको हनुमान जी का मंदिर जरूर मिलेगा। वैसे भी बजरंगबली का जन्म स्थान पुराणों, बाल्मीकि रामायण एवं अन्य सनातन धार्मिक ग्रंथों में ”कर्नाटक” बताया गया है। वास्तव में देश का ”कर्नाटक” ही वह पहला राज्य भी है, जहां हजारों की संख्या में यदि किसी देवता की मूर्तियां स्थापित हुईं एवं भव्य मंदिर मिलते हैं तो वे श्रीराम भक्त हनुमान ही हैं।
भव्य हनुमान मंदिर बनाने का आदेश
कर्नाटक में पिछले भाजपा शासन के आने के बाद से कुछ गंभीर धार्मिक शोधपरक कार्य भी हुए हैं। यही कारण है कि कर्नाटक सरकार ने अपने अधिकारियों को भव्य हनुमान मंदिर बनाने का आदेश दिया है। पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई स्वयं भी इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी लेते हुए दिखाई दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः वाराणसी से एटीएस ने पीएफआई के दो सदस्यों को उठाया, इस बात का शक
भगवान हनुमान कर्नाटक में जन-जन के आराध्य
कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह कहते हैं कि भगवान हनुमान कर्नाटक में जन-जन के आराध्य हैं। इनसे संबंधित प्रोजेक्ट बना है, इसका ब्लूप्रिंट बनकर तैयार है और इसके लिए 100 करोड़ रुपये भी सरकार की ओर से दे दिए गए हैं। यह मंदिर तुंगभंद्रा नदी के किनारे वर्ल्ड हेरिटेज हंपी से महज 20 किमी की दूरी पर अंजेयनाद्रि पर्वत पर बनाया जाना प्रस्तावित है। मान्यता है कि यही वो पर्वत है जहां हनुमान जी का जन्म हुआ था।
गांव के बाहर हनुमान मंदिर होने की ये है मुख्य वजह
कर्नाटक में एक ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान के चरण पकड़े रहो, वे आपके सभी संकटों को हर लेंगे। इस संबंध में रिसर्च स्कॉलर माला एस कहती हैं कि हनुमान जी पॉवरफुल गॉड हैं। इसलिए पूरे कर्नाटक में आप जहां भी जाएंगे आपको कोई अन्य देवता मिलें अथवा नहीं, बजरंगबली के मंदिर वह भी गांव के बाहर अवश्य मिल जाएंगे। मंदिर को गांव के बाहर बनाने के पीछे माला एस का दावा है कि यहां की स्त्रियों में अपने आराध्य हनुमान जी के प्रति इतनी अधिक श्रद्धा है कि वे मंदिर की पवित्रता को हर हाल में बनाए रखना चाहती हैं।
उन्होंने भगवान धन्वन्तरि के सुश्रुत शारीर स्थान में लिखे रजस्वला स्त्री संबंधी श्लोक- ‘मासेनोपचितं काले धमनीभ्यां तदार्तवम्…’ का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं को प्रत्येक मास होनेवाले मासिक धर्म के बारे में हमारे आयुर्वेद ग्रंथ एवं पुराण साहित्य में विस्तार से दिया गया है, अब तो आधुनिक चिकित्सक एवं विज्ञान भी मानता है कि महिलाएं रजस्वला समय में मानसिक एवं शारीरिक रूप से दबाव महसूस करती हैं। उनका मानना है ति हनुमान जी कर्नाटक में हम सभी के लिए सिक्योरिटी करनेवाले देवता की भूमिका में हैं। हर कष्ट से वे हमारी रक्षा करेंगे ये यहां लोगों के बीच विश्वास दृढ़ है। साथ ही हनुमान मंदिर के साथ पवित्रता का भाव भी जुड़ा है। उनका मानना है कि भगवान हनुमान हमारी चारों दिशाओं से रक्षा करेंगे। अत: यहां हम देखते भी हैं कि इसी मान्यता के अनुरूप यहां हनुमान जी के मंदिर सर्वत्र पाए जाते हैं।
कर्नाटक वानरों के विशाल साम्राज्य, प्राचीन किष्किंधा का केंद्र
बेंगलुरु स्थित जीकेवीके विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. सुवर्णा का कहना है कि भारत में हर ढाई कोस पर वाणी, भूषा एवं संस्कृति में बदलाव मिल जाता है। विविध कला-संस्कृतियों से आबद्ध भारत में संस्कृतिक तौर पर भी राज्यों के भीतर अलग-अलक सनातन हिन्दू संस्कृति के प्रतीक चिह्न, देव स्थानों के दर्शन एवं मान्यता के साथ उनकी स्थापना के अवशेष मिलते हैं। मान्यताओं के अनुसार यही क्षेत्र प्राचीन किष्किंधा नगरी भी है। रामायण में भी इस स्थान का वर्णन वानरों के स्थान के रूप में है। यहां मौजूद कई गुफाएं आज इसका साक्षात प्रमाण हैं।
श्रीराम की यहीं हुई थी हनुमान जी से पहली बार भेंट
पीढ़ियों से हम सुनते आ रहे हैं कि हुनमान जी के जन्म स्थान किष्किंधा नगरी में हनुमान जी और राम जी की पहली बार भेंट हुई थी। मौजूदा दौर में कर्नाटक का कोप्पल और बेल्लारी जिले का क्षेत्र ही तत्कालीन किष्किंधा नगरी था। इस स्थान पर हनुमानजी की जन्मस्थान आंजनाद्रि पर्वत, ब्रह्माजी का बनाया हुआ पम्पा सरोवर, बाली की गुफा, ऋषम्यूक पर्वत सहित अनेक देव स्थान मौजूद हैं।
डॉ. सुवर्णा बताती हैं कि भारतीय हिन्दू सांस्कृतिक कई ग्रंथों में यह भी उल्लेख मिल जाता है कि लंका विजय के बाद अयोध्या वापसी में श्रीराम ने एक रात्रि यहां विश्राम भी किया था। मां सीता को किष्किंधा और यहां की तमाम विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया था।
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल है हम्पी
कर्नाटक के विजयनगर में तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हम्पी क्षेत्र प्राकृतिक एवं एतिहासिक रूप से अत्यधिक सुंदर है। यहां कई भव्य मंदिर हैं, जिनका अपना विशेष ऐतिहासिक महत्व है। इसलिए यह पूरा क्षेत्र खंडहरों समेत यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है।