अटल अखाड़े के संत लापता, श्रीमहंत बलराम भारती ने जताया इस बात का शक

श्री शंभु पंचायती अखाड़ा अटल के सचिव श्रीमहंत बलराम भारती ने पथरी थाने में तहरीर देकर एक साधु के गुम होने और उनके साथ अनहोनी घटना की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

233

हरिद्वार स्थित श्री शंभु पंचायती अखाड़ा अटल के सचिव श्रीमहंत बलराम भारती ने पथरी थाने में तहरीर देकर एक साधु के गुम होने और उनके साथ अनहोनी घटना की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

श्रीमहंत बलराम भारती महाराज ने पुलिस में लिखाई रिपोर्ट
पुलिस को दी गई तहरीर में श्रीमहंत बलराम भारती महाराज ने कहा कि उनके अखाड़े के संत अभेदानंद गिरि शिष्य स्वामी ध्यानानंद गिरि महाराज ग्राम बिशनपुर झरड़ा में कुटिया बनाकर भजन साधना करते थे। उन्होंने बताया कि वे काफी समय से यहां निवास कर रहे थे। 3 मई को भण्डारे के लिए वह सामान इकट्ठा कर रहे थे। इस कारण उनके पास काफी पैसा और कीमती सामान भी था, जो वह अपने पास रखते थे। रविवार को वह कुछ संतों के साथ उनकी कुटिया पर गए तो वहां ताला बंद था।

28 अप्रैल को संत गए थे ऋषिकेश
जानकारी लेने पर ग्राम प्रधान से मालूम हुआ की वे 28 अप्रैल को ऋषिकेश गए थे। उसके बाद वह आज तक लौटकर नहीं आए और उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि संत के अचानक लापता हो जाने से संतों में खासी नाराजगी है। यदि शीघ्र की उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलती है तो संत समाज आगे कोई कड़ा निर्णय लेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.