मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने 8 मई को कहा कि यह निकाय चुनाव (Civic Elections) जाति और धर्म के बारे में नहीं बल्कि शहरी जीवन स्तर को मजबूत करने के लिए है। सपा (SP) और बसपा (BSP) का कचरा (Garbage) साफ करने के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार चेहरा देखकर नहीं पात्र देखकर योजना का लाभ देती है। हम सभी सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तुष्टिकरण पर नहीं।
सीएम योगी सोमवार को शहर के जीआईसी सभागार में निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि करीब 65 साल तक राज करने वाले लोगों ने नारे तो बहुत दिए लेकिन गरीबों और महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने सिर्फ 9 साल में लोगों को हर तरह की सुविधा दी… भारत ही एक ऐसा देश है जहां 50 करोड़ गरीबों का मुफ्त इलाज हुआ, 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था हुई।
यह भी पढ़ें- गो फर्स्ट को मिला डीजीसीए से बड़ा झटका, जानिए क्या है नोटिस में
यह सपा और बसपा के कचरे को साफ करने का चुनाव है… pic.twitter.com/jICST1ygTM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 8, 2023
आज कांवरियों पर फूल बरसाए जाते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाराबंकी के लोगों के लिए लखनऊ और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में दर्शन पर रोक थी। सावन में कभी कर्फ्यू जैसा माहौल होता था, लेकिन आज कांवरियों पर फूल बरसाए जाते हैं। उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।
देखें ये वीडियो- नौ वर्षों में बदली देश की तस्वीर – सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community