वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में केएल राहुल की जगह ईशान किशन, भारतीय टीम में शामिल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में ईशान किशन को शामिल कर लिया गया है।

247

भारतीय चयनकर्ताओं (Indian Selectors) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की जगह लेने की घोषणा की है। राहुल की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया है। रितुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। 7 से 11 जून तक होने वाले फाइनल मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ेगी। यह मैच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के पास फिलहाल एक ही विकेटकीपर केएस भरत हैं। राहुल कीपिंग भी करते हैं, लेकिन वह टीम में नहीं हैं। ऐसे में ईशान को अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। किशन को प्रथम श्रेणी क्रिकेट का काफी अनुभव है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं। किशन को अभी टेस्ट मैच खेलना है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाए थे।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी में सीएम योगी का सपा-बसपा पर जोरदार हमला, कही ये बड़ी बात

टेस्ट टीम ऑफ इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव जयदेव उनादकट।

पिछली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारे थे
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। उसे आखिरी बार 2021 में खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सीजन में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

देखें यह वीडियो- यूपी निकाय चुनाव को कुछ इस तरह देख रहे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.