दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर (South Andaman Sea) के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र 10 मई को एक चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) में बदल सकता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 9 मई को कहा कि मौसम प्रणाली के शुरू में उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर 12 मई की सुबह तक और बाद में बांग्लादेश-म्यांमार तटों (Bangladesh-Myanmar Coasts) की ओर बढ़ने की उम्मीद है।
विभाग ने कहा कि मछुआरों और छोटे जहाजों, नौकाओं और ट्रॉलर संचालकों को सलाह दी जाती है कि मंगलवार से दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाएं। मौसम कार्यालय ने बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर में मौजूद लोगों से भी दिन के दौरान ही लौट आने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक सहित इन राज्यों मे है हर पांच साल में सत्ताधारी पार्टी बदलने की परंपरा
The low pressure area over Southeast Bay of Bengal and adjoining South Andaman Sea has become well marked. Low pressure area over the same region is very likely to intensify into a depression by today evening over the same region and subsequently into a cyclonic storm over… pic.twitter.com/oq7IDiNeLE
— ANI (@ANI) May 9, 2023
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, “दक्षिण-पूर्व खाड़ी और बंगाल और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज शाम तक एक दबाव में बदल सकता है और इसके बाद 10 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती तूफान बन सकता है।”
Join Our WhatsApp Community