सांसद और शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत व उनकी पत्नी वर्षा राउत के पासपोर्ट की वापसी पर सेशन कोर्ट 11 मई को फैसला सुनाएगा। सेशन कोर्ट ने पत्राचाल घोटाला मामले की सुनवाई 20 जून तक के लिए स्थगित कर दी है। कोर्ट ने 20 जून को सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
पत्राचाल घोटाला मामले की सुनवाई
मुंबई स्थित सेशन कोर्ट में 10 मई को पत्राचाल घोटाला मामले की सुनवाई हुई। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत भी कोर्ट में उपस्थित हुए। संजय राउत ने खुद और अपनी पत्नी के पासपोर्ट की वापसी के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था, जिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने कोई विरोध नहीं किया।
यह भी पढ़ें – मुंबई में मेट्रो-3 मेट्रो लाइन का काम 90 प्रतिशत पूरा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
इसी तरह 10 मई को कोर्ट में पत्राचाल घोटाला मामले के सभी आरोपित उपस्थित नहीं थे। इसलिए कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 20 जून तक के लिए स्थगित कर दी है।
Join Our WhatsApp Community