कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए 10 मई को मतदान (Voting) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न हुए। कर्नाटक के सभी जिलों में पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 65.69% वोटिंग हो चुकी है। कर्नाटक में पहली बार 94,000 से अधिक सीनियर सिटिजन्स और दिव्यांगजनों ने घर से वोट डाला। कर्नाटक की 224 सीटों पर 2614 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतदान के दौरान राज्य में तीन जगह हिंसा हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बासवाना बागेवाड़ी तालुक में लोगों ने कुछ ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को तोड़ डाला। पोलिंग अफसरों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। यहां अफवाह उड़ी थी कि अधिकारी मशीनें बदलकर वोटिंग में गड़बड़ी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली ‘द केरल स्टोरी’ की टीम, यूपी में टैक्स फ्री है फिल्म
दूसरी घटना पद्मनाभ विधानसभा के पपैया गार्डन पोलिंग बूथ पर हुई, जहां कुछ युवाओं ने लाठियां लेकर विरोधियों पर हमला किया। हमले में वोट डालने आईं कुछ महिलाएं भी घायल हो गईं। तीसरी घटना बेल्लारी के संजीवारायानाकोटे में हुई, जहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता के बीच हाथापाई हुई।
Join Our WhatsApp Community