पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाका हुआ है। स्वर्ण मंदिर के पास 10 मई की आधी रात के करीब हुए धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीमें मौके पर पहुंच गई।
पांच आरोपी गिरफ्तार
पिछले पांच दिनों में स्वर्ण मंदिर के निकट तीसरा धमाका हुआ है। पुलिस ने कहा है कि सुराग के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। धमाके में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। तीनों धमाकों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ेः दिल्ली विश्वविद्यालय ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है प्रकरण
पांच दिनों में तीन धमाके
बता दें कि अमृतसर स्वर्ण मंदिर के श्रीहरिमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में पिछले पांच दिन में तीन धामके हुए हैं।
पिछले पांच दिनों से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की युद्धस्तर पर कोशिश कर रही थी, लेकिन वे सफल नहीं पा रही थी। लेकिन आखिरकार आरोपी दबोच लिए गए हैं।
शांति भंग करना था मकसद
आरोपियों का धमाका करने का मकसद शांति भंग करना था। ब्लास्ट के लिए पटाखों मे इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस इस पूरे मामले में अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करने वाली है।