राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएल एंड एफएस वित्तीय अनियमितता मामले में नोटिस जारी कर 15 मई को पूछताछ के लिए तलब किया है।
वित्तीय गबन का मामला
प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की ओर से 11 मई की सुबह जयंत पाटील को आईएल एंड एफएस के मामले में नोटिस जारी किया गया है। यह कंपनी दिवालिया घोषित की जा चुकी है, लेकिन इस कंपनी के जरिए भारी वित्तीय गबन किया गया है। इससे पहले भी इस कंपनी के मामले में राज ठाकरे को नोटिस भेजा गया था। इस मामले में अरुण कुमार साहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। इसमें कई नाम सामने आए, जिसमें जयंत पाटिल का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल दिल्ली के असली बॉस? जानिये, सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में क्या कहा
जयंत पाटील ने कहा- जांच में सहयोग करेंगे
शिवसेना नेता और मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि जयंत पाटील को ईडी का नोटिस इत्तेफाक है, जबकि एनसीपी नेता विद्या चव्हाण ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जयंत पाटील को परेशान करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ईडी ने जयंत पाटील को नोटिस भेजा है। इस पूछताछ से कुछ नहीं निकलेगा। जयंत पाटील ने 11 मई को कहा कि ईडी ने नोटिस उनके घर पर भेजा है। उन्होंने कंपनी से कोई कर्ज नहीं लिया है और न ही किसी लेन-देन में शामिल हैं। इसके बावजूद वे ईडी कार्यालय जाकर पूछताछ में सहयोग देंगे।