व्हाट्सऐप पर आने वाले इन स्पैम कॉल्स से रहें सावधान, ऐसा कॉल आए तो करें ये काम

भारत में व्हाट्सऐप के करोड़ों यूजर्स पिछले कुछ दिनों से इंटरनेशनल स्पैम कॉल्स से परेशान हैं। ये स्पैम कॉल ज्यादातर मलेशियाऔर केन्या देशों से आती हैं।

245

अगर आपको +62,+54,+82 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय नंबरों (International Numbers) और ऐसे अन्य नंबरों से कॉल आती हैं, तो उन्हें रिसीव न करें। इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक करें। इन आईएसडी नंबरों से आने वाली कॉल आमतौर पर वीडियो कॉल (Video Call) होती हैं। क्योंकि स्कैमर्स (Scammers) स्कैम करने के नए-नए तरीके निकाल कर रहे हैं। इनके अलावा भारतीय कोड नंबरों से आने वाली अनजान कॉल्स भी खतरनाक होती हैं। अब उन्होंने व्हाट्सऐप के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें मलेशिया, केन्या और वियतनाम, इथियोपिया जैसे देशों से फोन आ रहे हैं।

कॉल रिसीव करने के बाद जब तक आप कुछ समझ पाते, तब तक ये साइबर ठग अपना काम कर चुके होते हैं। उन्हें केवल कुछ सेकंड का वीडियो चाहिए जिसमें वीडियो कॉल पर आपका चेहरा दिखाई दे। इसके बाद आपके चेहरे पर अश्लील वीडियो डालकर एडिट किया जाता है और फिर आपको ब्लैकमेल किया जाता है। फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है।

यह भी पढ़ें- इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी, तुरंत रिहा करें: सुप्रीम कोर्ट

4.7 मिलियन खाते ब्लॉक किए गए
व्हाट्सऐप ने इस तरह के स्कैम को लेकर कहा है कि अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो उसे रिसीव न करें। कॉल रिजेक्ट करने के बाद तुरंत रिपोर्ट करें और ऐसे नंबर को ब्लॉक कर दें। हाल ही में व्हाट्सऐप ने इसी तरह के स्पैम के लिए 4.7 मिलियन खातों को ब्लॉक कर दिया है।

देखें यह वीडियो- डायबिटीज से लेकर बुखार तक में फायदेमंद है पनीर के फूल, जानिए इसके उपयोग

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.