आईपीएलः राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, ये है कारण

आईपीएल 2023 में 11 मई की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान बटलर को आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है।

221

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

जोस बटलर ने माना अपराध
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 11 मई की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान बटलर को आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है। बटलर ने अपना अपराध मान लिया है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

 ये भी पढ़ेंः व्हाट्सऐप पर आने वाले इन स्पैम कॉल्स से रहें सावधान, ऐसा कॉल आए तो करें ये काम

मैच में केकेआर की हार
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर के 57 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की जीत
जवाब में राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 47 गेंदों पर बनाए गए तूफानी नाबाद 98 और संजू सैमसन के नाबाद 48 रनों की बदौलत 13.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.