मऊः प्रत्याशी भगवान से कर रहे जीत की मन्नतें, इनके बीच कांटे की टक्कर

मऊ का चोयरमैन बनने के लिए अपने-अपने दल में टिकट के लिए महीनों से लगे नेताओं ने अपने ही दल के मजबूत दावेदारों को पटखनी देकर, टिकट पाकर पहली बाजी तो जीत ली।

217

उत्तर प्रदेश के मऊ की जनता का फैसला मतपेटियों में बंद हो चुका है। किसके सिर चेयरमैनी का ताज सजने वाला है, कौन इससे वंचित होने वाला है, अब सिर्फ और सिर्फ कयासों के बाजार में चर्चा का विषय बन कर रह गया है।

नेताओं में खूब चली उठा पटक
मऊ का चोयरमैन बनने के लिए अपने-अपने दल में टिकट के लिए महीनों से लगे नेताओं ने अपने ही दल के मजबूत दावेदारों को पटखनी देकर, टिकट पाकर पहली बाजी तो जीत ली। जिसे टिकट नहीं मिला, वह इस जीत के लिए दल बदल कर पूरे चुनावी माहौल को दल-दल बना दिया।

भाजपा और बसपा में कांटे की टक्कर
भाजपा, बसपा व सपा के अलावा सुभासपा, कांग्रेस, आप व एआईएमआईएम के प्रत्याशी मैदान में हैं। जनता के बीच तो प्रमुखत: भाजपा के अजय कुमार, बसपा के अरशद जमाल व सपा के आबिद अख्तर ही चर्चा में है लेकिन आर-पार की लड़ाई की बात करें तो बसपा व भाजपा में मुकाबला रोमांचकारी व दिलचस्प है।

भाजपा प्रत्याशी की दावेदारी मजबूत
परिणाम की बात करें तो बकौल भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों और भाजपा वोटर के हिसाब से अजय कुमार मजबूत लड़ाई में हैं। लेकिन वहीं बसपा सहित अन्य दलों के लोगों, पत्रकारों और आमजन की बात करें तो अरशद जमाल की हाथी बहुत झूम कर नगर निकाय क्षेत्र में चली है और परिणाम मऊ नगर पालिका के इतिहास में चौंकाने वाले होंगे।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में बवाल जारी, इमरान खान की पार्टी की ये दो और महिला नेता गिरफ्तार

भगवान से मांग रहे हैं मन्नतें
ऐसे में नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बसपा, भाजपा, सपा सहित अन्य दल के लोग अपनी-अपनी जीत के लिए अपने-अपने भगवान और खुदा से मन्नतें कर रहे हैं और अपनी जीत की दुआ मांग रहे हैं। जनता के आशीर्वचन के रूप में मिले वोट की संख्या किस प्रत्याशी के पक्ष में कितना है यह तो मतपेटी में बंद है। बावजूद इसके हर प्रत्याशी अपने-अपने इष्ट देवता से अपने लिए जीत की भीख मांग रहा है।

जीतने वाला होगा जनता और भगवान का आभारी
नेताओं का भगवान शरणम् गच्छामि उनको कुर्सी तक पहुंचने का उनका अंतिम प्रयास है। नहीं तो जो एक जीतेगा, वह तो जनता और भगवान के प्रति आभार व्यक्त करेगा और बाकी जो हार का सामना करेंगे तो उन्हें और उनके दलों को अपनी हार पर समीक्षा ही करनी होगी। अब देखिए जनता और भगवान की अदालत में किसके सर मऊ नगर पालिका अध्यक्ष के पद का ताज होता है किसे जनता का जनादेश मिलता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.