मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के हेलीकॉप्टर (Helicopter) में 13 मई सुबह तकनीकी खराबी (Technical Fault) आ गई। इस वजह से मुंबई स्थित राजभवन हेलीपैड (Raj Bhavan Helipad) पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सातारा (Satara) जा रहे थे।
बताया गया है कि राजभवन हेलीपैड से उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद उसकी राजभवन के हेलीपैड पर आपात लैंडिंग कराई गई। शिंदे के साथ हेलीकॉप्टर में उद्योग मंत्री उदय सामंत और मंत्री संदीपन भूमरे सातारा जा रहे थे। बताया गया है कि हेलीकॉप्टर का एसी सिस्टम खराब हो गया था।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे, यहां जानें भाजपा के आंकड़े
सतारा-पाटन दौरा रद्द
जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे मुंबई के राजभवन से सतारा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे. उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, लेकिन खराबी का पता चलते ही आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद उनका सतारा-पाटन दौरा रद्द कर दिया गया है।
देखें यह वीडियो- हत्याओं के नाम ऐसे फंसाए गए हिंदू
Join Our WhatsApp Community