पूरी दुनिया को तबाही के दलदल में धकेल देनेवाला कोरोना वायरस कहां से फैला, इसकी जांच करने चीन के वुहान शहर में पहुंची विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने अहम खुलासा किया है। टीम ने माना है कि कोरोना वायरस चीन से ही फैला है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की इस टीम ने इस बारे में कहा है कि जांच दल को इस बात के सबूत मिले हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के वुहान स्थित हुआनन मार्केट से ही बाहरी दुनिया में हुआ।
कई रहस्यों पर से उठा पर्दा
डब्ल्यूएचओ के बेन एम्बार्क ने कहा कि टीम को दिसंबर 2019 से पहले वुहान या किसी और स्थान पर कोरोना वायरस संक्रमण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। बेन ने कहा कि वुहान पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने इस संबंध में कई रहस्यों का पर्दाफाश किया है। लेकिन वायरस संक्रमण की वजह से मौजूदा हालात में कोई नाटकीय परिवर्तन नहीं आया है।
हॉट स्पॉट का दौरा कर जुटाए अहम साक्ष्य
बता दें कि कोरोना वायरस की उत्पति की जांच करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक 14 सदस्यों की टीम चीन के वुहान गई है। चीन के वुहान में ही नवंबर 2019 मे वायरस संक्रमण का पहला केस सामने आया था। डब्ल्यूएचओ के सदस्य और न्यूयॉर्क से संबंध रखनेवाले जंतु वैज्ञानिक पीटर दास्ताक ने 7 फरवरी को कहा था कि जांच दल को महामारी के फैलने में वुहान सीफूड मार्केट की भूमिका के बारे में अहम जानकरी प्राप्त हुई है। पीटर के मुताबिक 14 सदस्यीय डब्ल्यूएचओ के जांच दल ने चीन के विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम किया और वुहान के महत्वपूर्ण हॉट स्पॉट का दौरा कर अहम साक्ष्य जुटाए, ताकि ये पता चल सके कि वास्तव में वुहान में हुआ क्या था।
मई 2020 में उठी थी जांच की मांग
मई 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन से वायरस की उत्पति की जांच की मांग की गई थी। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया मेें 10 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।