स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 140वीं जयंती पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक ने हर साल की तरह सावरकर वीरता पुरस्कार, सावरकर विज्ञान पुरस्कार, सावरकर सामाजिक सेवा पुरस्कार और सावरकर स्मृति पुरस्कार की घोषणा की है।
ये पुरस्कार 21 मई, 2023 को प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों में मेजर कौस्तुभ प्रकाश राणे को ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर शौर्य पुरस्कार-2023’ (मरणोपरांत) प्रदान किया जाएगा।
साथ ही ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर विज्ञान पुरस्कार 2023’ से कानपुर आईआीटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर को सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह नागपुर की संस्था मैत्री परिवार को ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर समाज सेवा पुरस्कार-2023’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर सावरकर के विचारों का प्रसार एवं प्रसार करने वाले व्यक्ति या संस्था को ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मृति पुरस्कार-2023’ रत्नागिरी के अधिवक्ता प्रदीप (बाबा) चंद्रकांत पारुलेकर को दिया जाएगा।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ ओटीपी साझा करने का आरोप, इस प्रदेश से तीन गिरफ्तार
Join Our WhatsApp Community