त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Temple) में प्रवेश करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें चंद लोग सिर पर टोपी पहने, धूप जलाए हुए और फूल लिये मंदिर परिसर में प्रवेश का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्हें वहां तैनात महाराष्ट्र सुरक्षा रक्षक के जवानों ने प्रवेश नहीं करने दिया। ऐसा ज्ञात हुआ कि, यह लोग इस्लाम धर्मी थे, जिसके बाद त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्रशासन ने एफआईआर पंजीकृत कराई है और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रकरण में पुलिस कार्रवाई के साथ ही एसआईटी जांच का आदेश दिया है।
राज्य में पिछले कुछ महीनों में निकली शोभायात्राओं को लेकर तथाकथित इस्लामी धर्मियों को दिक्कतें हो रही हैं। श्री राम नवमी शोभायात्रा के बाद छत्रपति संभाजी राजे की शोभायात्रा पर भी इन लोगों को परेशानी होने लगी और बवाल खड़ा कर दिया। इसके बाद अगली घटना त्र्यंबकेश्वर मंदिर परिसर में हुई, जब रविवार रात मंदिर का द्वार बंद होने के कुछ समय पहले एक झुंड सिर पर टोपी पहने, धूप जलाए और सिर पर फूल रखे प्रवेश का प्रयत्न करने लगा। इसके बाद त्र्यंबकेश्वर मंदिर द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हटा दिया। इस प्रकरण को लेकर मंदिर प्रशासन ने तत्काल पुलिस थाने में आपत्ति व्यक्त करते हुए शिकायत की। जिसके पश्चात पुलिस और सरकार दोनों ने ही इस घटना का संज्ञान लिया।
ये भी पढ़ें – डोंगरी में बनेगा तिलक-सावरकर स्मृति स्मारक, महाराष्ट्र सरकार का प्रस्ताव
होगी एसआईटी जांच
त्र्यंबकेश्वर मंदिर में इस्लामियों के प्रवेश के प्रयत्न पर मिली शिकायत के अनुसार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें राज्य सरकार की ओर से विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच की घोषणा की गई है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी गई है।
‘त्र्यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर एक विशेष समाज की भीड़ इकट्ठा होने की घटना के संदर्भ में एफआईआर पंजीकृत करके कड़ी कार्रवाई का आदेश उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया है।
इस घटना की जांच करने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश भी दिया है। इस विशेष जांच दल मात्र इस वर्ष की घटना की जांच नहीं करेगा बल्कि, पिछले वर्ष की घटना की भी जांच करेगा, उस समय एक विशेष भीड़ त्र्यंबकेश्वर मंदिर परिसर के मुख्य द्वार से प्रवेश कर गया था।’
त्र्यंबकेश्वर मंदिरात प्रवेश करण्यासाठी एक विशिष्ट जमाव मंदिराच्या मुख्य प्रवेशद्वारावर एकत्र झाल्याच्या कथित घटनेसंदर्भात एफआयआर नोंदवून अत्यंत कडक कारवाई करण्याचे आदेश उपमुख्यमंत्री आणि गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी दिले आहेत.
या घटनेची चौकशी करण्यासाठी उपमुख्यमंत्री…
— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) May 16, 2023
Join Our WhatsApp Community