एनआईए के निशाने पर लॉरेंस बिश्नोई सहित ये कुख्यात गैंगस्टर, ये है प्रकरण

एनआईए ने राजस्थान के टॉप मोस्ट पांच गैंगस्टर और उनकी टीम को टारगेट किया है।राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी सहित देश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है।

293

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने 17 मई की सुबह जयपुर, चूरू, अलवर, हनुमानगढ़, गंगानगर सहित अन्य स्थानों पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, लादेन सहित अन्य गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी की कार्रवाई में एनआईए की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। इसके अलावा नकदी और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए है। वहीं कार्रवाई में स्थानीय पुलिस के चुनिंदा अधिकारियों को शामिल किया गया, ताकि गोपनीय तरीके से काम किया जा सके। जानकारी में सामने आया कि एनआईए की टीम ने गैंगस्टरों से जुड़े कई लोगों से पूछताछ के लिए डिटेन भी किया है। हिरासत में लिए गए लोगों से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई कितने स्थानों पर हुई है, इसकी एजेंसी की ओर से अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

राजस्थान के टॉप मोस्ट पांच गैंगस्टर और उनकी टीम पर कार्रवाई
गौरतलब है कि एनआईए ने राजस्थान के टॉप मोस्ट पांच गैंगस्टर और उनकी टीम को टारगेट किया है। इन गैंगस्टर में लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा, लादेन जैसे बड़े बदमाश शामिल हैं। इन पांच में से कुछ गिरफ्तार हैं और कुछ फरार चल रहे हैं।

गैंगस्टर-टेरर कनेक्शन पर एनाईए का एक्शन, इन छह राज्यों में 122 ठिकानों पर कार्रवाई

राजस्थान के साथ अन्य राज्यों में भी एनआईए की छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी सहित देश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के करीबियों पर छापेमारी की है। एनआईए के पास इनपुट है कि लॉरेंस गैंग देश में कुछ बड़े लोगों को टारगेट कर सकते है। इसके लिए वह अपनी गैंग के सदस्यों को एक्टिवेट कर रहा हैं। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लोकल बदमाशों का नेटवर्क बनाया जा रहा है और उनको लालच देकर बड़े काम कराए जा रहे हैं।

देश में 120 ठिकानों पर की छापेमारी
जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एनआईए की टीमों ने करीब 32 जगहों पर छापेमारी की है। पंजाब-चंडीगढ़ में 67 जगहों पर, उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़,बरेली और लखीमपुर में छापेमारी की जा रही है। साथ ही राजस्थान और हरियाणा में 18 ठिकानों पर टीमें बदमाशों को सर्च कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश में 2 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही हैं। पूरे देश में एनआईए की करीब 120 से ठिकानों पर छापेमारी चल रही हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.