आतंकवादियों के ठिकाने पर गरजा सुरक्षाबलों का बुलडोजर, ऐसे हुआ ठिकाने का खुलासा

पुंछ जिले के मेंढर इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला है। सुरक्षाबलों ने फिलहाल इस ठिकाने पर बुलडोजर चलवा दिया है।

241

सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले के मेंढर इलाके में 18 मई को आतंकवादियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों को यहां कुछ आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली। बम निरोधक दस्ते ने बाद में इनको भी नष्ट कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीम को पुंछ मेंढर के लोअर कसबलरी इलाके में एक आतंकी ठिकाने की सूचना मिली था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने स्निफर डॉग के साथ अभियान शुरू किया। तब इस ठिकाने तक पहुंचा जा सका। गांव के सरपंच और नंबरदार की मौजूदगी में विस्फोटक सामग्री को नष्ट किया गया।

श्रीनगर-अनंतनाग राजमार्ग पर सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, नौ घायल
श्रीनगर-अनंतनाग राजमार्ग पर बारसू इलाके के पास 18 मई की सुबह एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान लक्ष्मण दुमका निवासी झारखंड और सुमन देवी छतरपुरे निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

जानिये, कौन हैं अर्जुन राम मेघवाल, जिन्हें किरेन रिजिजू की जगह बनाया गया कानून मंत्री

श्रीनगर-अनंतनाग राजमार्ग पर बारसू इलाके में पलट गया वाहन
जानकारी के अनुसार पर्यटकों को ले जा रहा एक वाहन श्रीनगर-अनंतनाग राजमार्ग पर बारसू इलाके में पलट गया। इस हादसे में 11 गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए। घायलों को तुरन्त पुलिस और लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर दो की मौत हो गई। अन्य नौ घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.