बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन 18 मई की सुबह उन्होंने मुंबई के दादर स्थित सावरकर सदन में सद्भावना भेंट दी। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर से जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जेपी नड्डा ने सबसे पहले सावरकर सदन में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया। उसके बाद वीर सावरकर की बहू सुंदर सावरकर से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछा।
वीर सावरकर से संबंधित वस्तुओं के बारे में ली जानकारी
जे. पी. नड्डा ने इस दौरान वीर सावरकर से संबंधित अनमोल वस्तुओं को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। वीर सावरकर की रिश्तेदार असिलता सावरकर राजे ने नड्डा (J.P. Nadda) को स्वतंत्रता सेनानियों की दिनचर्या, उनके काम करने के तरीके की जानकारी दी। नड्डा ने उस कमरे का निरीक्षण भी किया, जहां सावरकर रहते थे।
संजय राऊत को होगी दिक्कत? विशेषाधिकार हनन के प्रकरण ने पकड़ी गति
बीजेपी के ये नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, माहिम विधानसभा अध्यक्ष अक्षता तेंदुलकर समेत भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे। जेपी नड्डा ने सिद्धिविनायक का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सावरकर को अभिवादन कर अपने दूसरे दिन के दौरे की शुरुआत की। सुबह 10.45 बजे उन्होंने रवींद्र नाट्य कौशल विकास कार्यक्रम में शिरकत की।