प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार नौ साल पूरे करने जा रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) ने ‘मोदी@9’ (Modi@9) जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना बनाई है। इस अभियान को पूर देश में चलाया जाएगा। महाराष्ट्र में इस अभियान को सफल बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के 11 नेताओं को मैदान में उतारा है।
मोदी सरकार की योजनाओं और कामों को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी
यह अभियान (Modi@9) पूरे राज्य में 15 जून तक जारी रहेगा। इस अवसर पर मोदी सरकार की योजनाओं और कामों को लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान को जिला-तालुका अध्यक्ष, प्रमंडल अध्यक्ष, स्थानीय पदाधिकारी और बूथ प्रमुखोंं के सहयोग से सफल बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी जापान के लिए रवाना, जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर कही ये बात
समिति का गठन
महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी ने ‘Modi@9’ अभियान को सफल बनाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। समिति में प्रवीण दरेकर – संयोजक, डॉ. संजय कुटे – सह-संयोजक, श्रीकांत भारतीय, जयकुमार रावल, डॉ. अनिल बोंडे, धनंजय महाडिक, निरंजन डावखरे, राणा जगजीतसिंह पाटील, चित्रा वाघ, राहुल लोनीकरऔर श्वेता शालिनी शामिल हैं।