मेदनीपुर विस्फोट कांडः मुख्य आरोपी भानु की मौत, कई सवाल रह सकते हैं अनसुलझे

पूर्व मेदनीपुर के एगरा में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट कांड के मुख्य आरोपी भानु बाग की मौत हो गई है। ओडिशा के कटक स्थित एक अस्पताल में उसकी मौत होने की पुष्टि की गई है।

215

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदनीपुर के एगरा में 17 मई को पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के मुख्य आरोपित कृष्ण पद बाग उर्फ भानु बाग की 18 मई की रात करीब दो बजे ओडिशा के कटक स्थित एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद वह ओडिशा भाग गया था। राज्य सीआईडी की टीम वहां मौजूद है। उसके शव को पश्चिम बंगाल लाया जाएगा।

कृष्ण पद बाग उर्फ भानु बाग की मौत के बाद विस्फोट के कई सवाल अनसुलझे रहने की आशंका है। हालांकि पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है। मामले में कई आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। फिलहाल तीन गिरफ्तार आरोपियों में भानु बाग भी शामिल था। उसकी मौत हो गई है।

80 प्रतिशत झुलस गया था भानु बाग
पूर्व मेदनीपुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ ने भानु की मृत्यु की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी। कटक अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार भानु करीब 80 प्रतिशत झुलस गया था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस घटना में मृतक भानु का पुत्र और भतीजा भी मुख्य आरोपित हैं। उसके भांजे को पहले ही आठ दिन की सीआईडी हिरासत में लिया जा चुका है।

Modi@9 : मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर फडणवीस ने की विशेष अभियान चलाने की घोषणा, ये है उद्देश्य

अस्पताल को गुमराह करने की कोशिश
मृतक के परिवार के सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उसका घर ओडिशा के बालेश्वर में है। पहचान के प्रमाण के रूप में बालेश्वर के पते वाला आधार कार्ड दिखाया गया है। अस्पताल को बताया गया था कि वह खाना पका रहा था। उसी समय आग लगने की वजह से वह झुलस गया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.