सीबीआई (CBI) ने आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Khan Drug Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को समन भेजा है। समीर वानखेड़े ने इसे लेकर याचिका दायर (Petition Filed) की है और शाहरुख खान से अपनी चैट्स का जिक्र किया है। न्यायालय ने वानखेड़े को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 20 मई को सीबीआई के सामने पेश होने को कहा। वानखेड़े को 24 मई तक अंतरिम राहत मिली है और तब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी।
समीर वानखेड़े के वकील द्वारा उपलब्ध कराई गई इस चैट में शाहरुख खान ने कहा था कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे बेटे को घर लाने में मदद करें। मैं आपसे वादा करता हूं कि मेरी तरफ से आपको जो भी मदद की जरूरत होगी, मैं वह करूंगा। इस पर समीर ने जवाब दिया कि शाहरुख मैं आपके साथ हूं, जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
Mumbai | The next hearing in the corruption case against Former Zonal Director, NCB Mumbai, Sameer Wankhede will be on May 22 in Bombay High Court.
— ANI (@ANI) May 19, 2023
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी प्रकरण: सर्वोच्च न्यायालय ने दिया यह आदेश
अगली सुनवाई 22 मई को
समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में अगली सुनवाई 22 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी। गौरतलब हो कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community