मुख्तार अंसारी के इस शूटर के गुर्गों की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त

21 मई को भांवरकोल पुलिस ने मुख्तार के शूटर अंगद राय के गुर्गों की लगभग 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

213

गाजीपुर जनपद में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी के तहत 21 मई को भांवरकोल पुलिस ने मुख्तार के शूटर अंगद राय के सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव और ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की लगभग 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क की गयी है।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

कुपवाड़ा से जैश का ऑपरेटिव गिरफ्तार! जानिये, रच रहा था कितना खतरनाक षड्यंत्र

10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क
पुलिस ने शेरपुर कलां के रहने वाले माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय का सहयोगी शेरपुर खुर्द के हरिनारायण सिंह यादव और मुहम्मदाबाद के लालूपुर के ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव की मोहम्दाबाद तहसील के मौजा चकरसीद जफरपूरा में 0. 196 हेक्टेयर यानी 1960 वर्ग मीटर भूमि समेत गैंग की लगभग 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति कुर्क किया है। इस भूमि का दोनों ने संयुक्त रूप से रजिस्ट्री कराया हुआ है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान कई थानें की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.