पेंटोग्राफ टूटने से थम गई वंदे भारत एक्सप्रेस, पुरी से कोलकाता जा रही थी ट्रेन

हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस का पहिया सफर शुरू होने के दूसरे दिन ही थम गया। तेज हवा और बारिश के कारण पेंटोग्राफ टूट गया।

243

भारत (India) की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) लगातार एक के बाद एक हादसों (Accidents) का शिकार हो रही है। इस बार ट्रेन प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गई है। हादसा 21 मई को पुरी-हावड़ा रूट (Puri-Howrah Route) पर हुआ। भारी बारिश और तूफान के कारण यहां सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशा (Glass) पर एक पेड़ की टहनी गिर गई। इससे ट्रेन के शीशा टूट गए।

जानकारी के मुताबिक, घटना ओडिशा के जाजपुर जिले में शाम करीब 4:45 बजे बैतरणी रोड और मंगी रोड स्टेशनों के बीच हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आंधी के दौरान पेड़ की टहनियां ट्रेन पर गिर गईं। साथ ही तूफान के कारण पुरी से हावड़ा जाने वाली ट्रेन के पेंटोग्राफ में टहनियां फंस गईं। प्राकृतिक हादसे का शिकार हुई ट्रेन के पायलट केबिन के शीशा भी टूट गए हैं। पेंटोग्राफ के ओवरहेड तार में उलझ जाने के कारण ट्रेन की बिजली भी काट दी गई है।

यह भी पढ़ें- पापुआ न्यू गिनी ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में तोड़ी अपनी परंपरा, पीएम मारापे ने छुए पैर

ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि वे इसे दूसरे इंजन के साथ ट्रेन में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीजल इंजन ट्रेन को मांडवी रोड स्टेशन तक लाएगा। सांघी रोड से ट्रेन अपने इंजन के साथ गंतव्य के लिए रवाना होगी।

यात्रा के दूसरे दिन ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
गौरतलब हो कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को हरी झंडी दिखाई थी। दो दिन बाद यानी 20 मई को इसका कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया गया। परिचालन शुरू होने के बाद इस रूट पर ट्रेन प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गई। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुताबिक, यह वंदे भारत एक्सप्रेस बंगाल से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है और हावड़ा पुरी से वंदे तक भारत एक्सप्रेस की यात्रा का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

देखें यह वीडियो- खोपोली में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर 7 वाहनों की टक्कर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.