सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद थे। उन्होंने कहा- ‘मोदी इज द बॉस’। भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां किसी का इतना भव्य स्वागत किया गया है। पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों देश अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर संबंधों को मजबूत करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi is the BOSS ! 😍🔥#Sydney pic.twitter.com/fqE1TasPuu
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उपस्थित थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन से उनका दिल जीत लिया।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज का माना आभार
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां आकर प्रवासी भारतीयों से जुड़कर बेहद खुशी हुई है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज का भी आभार व्यक्त किया।
सिडनीः प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को लेकर कही ये बात
मैंने 2014 में किया अपना वादा निभायाः मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी 2014 की यात्रा का स्मरण करते हुए कहा, “जब मैं 2014 में यहां आया था, तो मैंने आपसे वादा किया था कि आपको भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसलिए, मैं एक बार फिर यहां आया हूं।” उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है।
18 वर्ष होते ही मतदाता सूची में अपने आप जुड़ जाएगा नाम! जानिये, सरकार की क्या है योजना
भौगोलिक दूरी जरुर लेकिन…
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले कहा गया कि भारत और आस्ट्रेलिया के संबंधों को थ्री सी डिफाइन करते हैं। लेकिन, इन सारे संबंधों का सबसे बड़ा आधार आपसी भरोसा और सम्मान है। हमारे बीच भौगोलिक दूरी जरूर है, लेकिन हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है।
भारत, Mother of Democracy है। pic.twitter.com/YJREyt0FgQ
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2023
Join Our WhatsApp Community