आतंकी ‘कश्मीर’ की सूचना पर मिलेंगे दस लाख, जानिये एनआईए की घोषणा के पीछे की कहानी

खालिस्तान समर्थकों पर एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। कश्मीर सिंह गल्वड्डी उर्फ बलबीर सिंह उन्हीं आतंकियों में से एक है।

173
खालिस्तान कश्मीर सिंह गलवड्डी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकी गतिविधियों में शामिल खालिस्तान समर्थक कश्मीर सिंह गल्वड्डी उर्फ बलबीर सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

एनआईए के मुताबिक उसे पिछले साल 20 अगस्त को आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यूएपीए में कश्मीर सिंह की तलाश है। वह लुधियाना का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि नाभा जेल ब्रेक मामले में उसकी तलाश है। सात साल पहले यानी 2016 में पलविंदार पिंडा सहित कई बदमाश नाभा हाई सिक्योरिटी जेल पर हमला कर चार बदमाशों को भगा ले गए थे।

यह मामला खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन द्वारा देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश से जुड़ा है। संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “गलवड्डी फरार है और एनआईए ने उसकी जानकारी साझा करने की अपील की है, जिससे उसकी गिरफ्तारी की जा सके। एजेंसी ने आश्वस्त किया है कि, सूचना देनेवाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें – #UPSC result: शीर्ष चार स्थानों पर ‘इन’ महिलाओं ने मारी बाजी

एनआईए ने वांछित आरोपी की जानकारी देने के लिए ई-मेल, व्हाट्स ऐप, टेलीग्राम के अलावा अपने दिल्ली मुख्यालय और चंडीगढ़ शाखा कार्यालय का टेलीफोन नंबर साझा किए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.