मुंबई के मालवणी में शराबखोरों का आतंक बढ़ रहा है। इसका शिकार सोमवार रात पुलिस कांस्टेबल हो गया। जब सोसायटी में जबरदस्ती प्रवेश कर लोग शराब पी रहे थे और रोके जाने पर पुलिस कांस्टेबल की धुनाई कर दी। इस प्रकरण में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह प्रकरण मालवणी पुलिस थाने के अंतर्गत आनेवाले जनकल्याण नगर है। यहां की एक सोसायटी में चार लोग अवैध रूप से प्रवेश कर गए, वहां इन लोगों ने शराब पीचा शुरू किया, जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उस समय क्षेत्र में कांस्टेबल कैलाश मोरे पेट्रोलिंग पर थे। वे तत्काल सोसायटी में पहुंचे और चारों से शराब न पीने को कहा, इससे गुस्साए शराबखोरों ने कैलाश मोरे पर हमले कर दिया। इस प्रकरण की सूचना जैसे ही पुलिस थाने में मिली, अतिरिक्त पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चार लोगों मे से दो की आपराधिक पृष्ठभूमि है।
सार्वजनिक ठिकानों पर बढ़ी अवैध गतिविधियां?
मालणवी पुलिस थाने के अंतर्गत कई अवैध गतिविधियां चलने की शिकायत स्थानीय लोगों से सुनने में आया है। परंतु, डर के कारण कोई भी इस प्रकरण में पुलिस के पास जाना नहीं चाहता है। लेकिन, स्थानीय लोगों से (नाम न छापने की शर्त पर) मिली सूचना के आधार पर यदि अवैध गतिविधियों को बताया जाए तो निन्मलिखित है…
1. मालवणी दमकल विभाग स्टेशन के सामने मार्वे रोड पर रात के समय खुलेआम कट्टे पर शराबखोरी
2. मालवणी मनपा स्कूल से लगे मैदान पर किन्नरों का देह व्यापार
3. राठोडी के आगे कल्पना पार्क से लगे फुटपाथ पर देह व्यापार
यह सभी प्रकरण रात 8 से 9 बजे के बाद ही शुरू हो जाते हैं। इन मामलों में सड़कों के किनारे बस और ट्रक पार्किंग की आड़ में अवैध गतिविधियां चलती रहती हैं। इससे राहगीरों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है, महिलाओं को तो इन क्षेत्रों से चलने में असहज महसूस होता है। लेकिन, कोई शिकायत करने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें – आतंकी ‘कश्मीर’ की सूचना पर मिलेंगे दस लाख, जानिये एनआईए की घोषणा के पीछे की कहानी
Join Our WhatsApp Community