पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों (Prices) को लेकर आज भी आम लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Indian Oil Marketing Companies) ने 24 मई, 2023 के पेट्रोल और डीजल की आज की कीमतें जारी की हैं। जिनमें आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह आज लगातार 368वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कच्चा तेल 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का रुख है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव उछलकर 78 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- एलिमिनेटर मैच: मुंबई बनाम लखनऊ आर-पार की लड़ाई, ये हो सकती है प्लेइंग 11
देश के महानगरों में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.73 डॉलर यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 77.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.79 डॉलर यानी 1.08 फीसदी उछलकर 73.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community