महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) के भवानी पेठ में भीषण आग (Massive Fire) लग गई। यह आग 25 मई की सुबह करीब चार बजे लगी। मिली जानकारी के मुताबिक, लकड़ी के एक गोदाम (Wooden Warehouse) में आग लगी और इसके बाद यह तेजी से फैल गई। इससे कई और दुकानें और गोदाम इस आग ने चपेटे में ले लिया।
इतना ही नहीं, बीच बाजार स्थित 4 रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आ गये हैं। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास जारी है। दमकल टीम ने मौके से करीब 10 गैस सिलेंडर निकाल लिए, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। दमकल की 18 गाड़ियां और करीब 80 से 100 कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
मुंबई के चेंबूर की इमारत में लगी आग
वहीं, मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित स्वास्तिक चैंबर नाम की एक कमर्शियल इमारत की 7वीं मंजिल पर रात करीब 3 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि आग एसी में शार्ट सर्किट के कारण लगी और इमारत में फैल गई।
देखें यह वीडियो- देश का दुर्भाग्य था कि 70 साल पहले हमारे पूर्वजों ने मुसलमानों को भारत में रहने दिया: गिरिराज सिंह
Join Our WhatsApp Community