स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 140वीं जयंती रविवार को है। इसके पहले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की है। इस भेंट में राहुल नार्वेकर ने फ्रांस के मार्सेलिस में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की मूर्ति स्थापित करने के कार्य की स्थिति की जानकारी दी।
फ्रांस के मार्सेलिस में स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने ब्रिटिशों के जहाज से वर्ष 1910 में छलांग लगा दी थी। विश्व में यह एक मात्र घटना थी, जब किसी क्रांतिकारी ने अथाह सागर में कूद लगाई हो। इस छलांग के 113 वर्ष हो रहे हैं, इस बीच स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक निरंतर प्रयत्नशील रहा है कि, मार्सेलिस में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की मूर्ति स्थापित की जाए, जिससे उस ऐतिहासिक घटना को बोध विश्व को सदा रहे और वीर सावरकर के उस महान ध्येय प्रति कृतघ्नता व्यक्त की जा सके। इस प्रयत्न के तब फलीभूत होने की आशा जगी जब विधानसभा अध्यक्ष के पद पर राहुल नार्वेकर की चयन हुआ।
मार्सेलिस में मूर्ति के प्रति समर्पण
महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पदभार ग्रहण की शुभकामना देने गए स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के पदाधिकारियों की मांग को तत्काल स्वीकार कर लिया। स्मारक के पदाधिकारी लंबे काल से मार्सेलिस में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए फ्रांस की सरकार भी सकारात्मक रही है। जिसके बाद राहुल नार्वेकर ने इस प्रकरण में संबंधित केंद्रीय मंत्रालय और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की और उनके समक्ष इस योजना का प्रस्तुतिकरण किया। पिछले छह महीने में केंद्रीय गृहमंत्री के साथ यह दूसरी भेंट है।