वंदे भारत एक्सप्रेस अब पूरे भारत के इन 17 रूटों पर चलने लगी

238

देहरादून-दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च के बाद सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें अब पूरे भारत में 17 रूटों पर चलने लगी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून मार्ग पर 17 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी और आनंद विहार रेल टर्मिनल से 17.50 बजे शुरू होगी और 4 घंटे 45 मिनट में दूरी तय करते हुए 22.35 बजे देहरादून पहुंचेगी।

न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस 29 मई से चलेगी 
रेल मंत्रालय और भारतीय रेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस 29 मई, 2023 से चलाइ जाएगी । यह 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और उत्तर पूर्व क्षेत्र में भी पहली होगी।

यह भी पढ़ें – मोदी सरकार के नौ वर्षः प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इतिहास रचती केन्द्र सरकार 

वंदे भारत एक्सप्रेस रूट की एक सूची: 

 1: नई दिल्ली – वाराणसी

 2: नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू और कश्मीर)

 3: गांधीनगर-मुंबई

 4: नई दिल्ली-अंब अंदौरा

 5: चेन्नई-मैसूर

 6: नागपुर – बिलासपुर

7: हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी

 8: सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम

 9: मुंबई- सोलापुर

 10: मुंबई- शिर्डी

 11: हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन भोपाल

 12: सिकंदराबाद – तिरुपति

13: चेन्नई-कोयम्बटूर

14: अजमेर-दिल्ली कैंट

15: हावड़ा-पुरी-हावड़ा

 16: तिरुवनंतपुरम – कासरगोड

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.