विवादों में बिहार के रॉबिनहुड, वीडियो पर बवाल

156

पटना। बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय सुशांत सिंह राजपूत केस से पूरे देश में लाइम लाइट में आने के बाद अब विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने जब से पुलिस सर्विस से वीआरएस लिया है, तबसे ही तरह-तरह के बयान देकर खुद ही विवादों को हवा दे रहे हैं। इस वजह से जहां उनके समर्थक उनकी जय-जयकार कर रहे हैं, वहीं बैठे-बिठाए उनके विरोधी भी बढ़ रहे हैं। ताजा मामला उनपर बनाए गए एक वीडियो को लेकर है। इस वीडियो में उन्हे बिहार का रॉबिनहुड बताया गया है।
कार्रवाई करने की मांग
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने अपनी नाराजगी जताई है। उसने इस गाने को ट्विट कर उनपर कार्रवाई करने की मांग की है। ट्विट में कहा गया है, “एक राज्य के पुलिस महानिदेशक अगर ऐसे वीडियो बनाते हैं तो उनकी पसंद बेहद खराब है। वो अपने पद और वर्दी दोनों को बदनाम कर रहे हैं”।
दीपक ठाकुर ने गाया है गाना
दरअस्ल बिग बॉस 12 में कंटेस्टेंट रह चुके दीपक ठाकुर ने गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर एक गाना गाते हुए वीडियो बनाया है। इस गाने के बोल हैं, “रॉबिनहुड बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय।”उन्होंने गाने में आईपीएस पांडेय को बिहार का हीरो बताया है। इस गाने में उन्हें काफी दबंग और अपराधियों का दुश्मन बताया गया है। वीडियो में कहा गया है,”रॉबिनहुड पधारे हैं,इलाका धुआं-धुआं होगा, ये हत्यारे को रख देते हैं फाड़के”। वीडियो में पांडेय को वर्दी में दिखाया गया है और योगा व जॉगिंग करते हुए भी फिल्माया गया है। उन्हें लोगों का हीरो बताया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत केस का भी जिक्र
वीडियो में बताया गया है कि गुप्तेश्वर पांडेय का ऐसा खौफ है कि बिहार में माफिया, अपराधी भगवान से दुआ मांगते हैं। उनके एक ही दहाड़ से इलाका हिलने लगता है। उनकी आंखों को बाघ की तरह बताय गया है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत केस का भी जिक्र करते हुए बताया गया है कि गुप्तेश्वर पांडेय की वजह से इस केस की जांच को दिशा मिली।
राजनैतिक आधार तैयार करना हो सकता है मकसद
दरअस्ल इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि बिहार विधानसभा के होनेवाले ऐन चुनाव से पहले इसे वायरल कर उनकी छवि को चमकाने की कोशिश की जा रही है। इसका मकसद पांडेय के सियासत के मैदान में उतरने से पहले उनके लिए एक मजबूत जनाधार तैयार करना हो सकता है। लेकिन इंडियन पुलिस फाउंडेशन को यह वीडियो पसंद नहीं आ रहा है और उसकी ओर से आईपीएस पांडेय पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
राजनीति में जाने का इरादा
दरअस्ल बिहार के पूर्व डीजीपी यानी डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस गुप्तेश्वर पांडेय फरवरी 2021 में रिटायर होनेवाले थे, लेकिन उन्होंने बीते 22 सितंबर को ही वीआरएस लेने की घोषणा कर दी। बिहार विधानसभा चुनाव से ऐन पहले उनके वीआरएस लेने और सरकार द्वारा फौरन मंजूर कर लिए जाने से ऐसा समझा जा रहा है कि वे चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इस बारे में उन्होंने अभी तक सिर्फ इतना ही कहा है कि वे राजनीति में जाना तो चाहते हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं किया है।
निशाना बनाने का लगाया आरोप
पूर्व डीजीपी ने कहा है कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनका कोई माई-बाप नहीं है और वे राजनीति पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं। पांडेय ने कहा है कि वो लोगों से बातचीत कर रहे हैं और अगर लोग चाहेंगे तो वे राजनीति में जरुर आएंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.