पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार जारी है।

229

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों (Wrestlers) द्वारा जारी धरने का समर्थन किया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) को गिरफ्तार (Arrested) करने की मांग की है। कुश्ती खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ प्रदर्शन योग गुरु बाबा रामदेव की साजिश का हिस्सा है। उनके इस बयान के कई दिन बाद योग गुरु बाबा रामदेव के इस बयान ने फिर मुद्दा खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब राशन की दुकानों पर मिलेंगी ये 35 चीजें

वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि संसद के नए भवन के उद्घाटन पर किसी भी तरह का प्रदर्शन, घेराव या कार्यक्रम का बहिष्कार देश के लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है और ऐसा व्यवहार किसी भी भारतीय के लिए उचित नहीं है।

नए संसद भवन के उद्घाटन पर पूरी दुनिया की नजर
उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से आह्वान किया है कि वे ऐसा कृत्य न करें क्योंकि देश के नए संसद भवन के उद्घाटन पर पूरी दुनिया की नजर है।

दुनिया में गलत संदेश जाएगा
कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और हमारे लोकतंत्र की प्रतिनिधि संस्था है, हमारी संसद लोकतंत्र का प्रतीक है, यह लोकतंत्र का गौरव और मर्यादा भी है। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर हमें घेराव जैसा कृत्य नहीं करना चाहिए। इससे देश के गौरव, देश की गरिमा को ठेस पहुंचेगी और दुनिया में गलत संदेश जाएगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.