भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए मणिपुर में हैं। जीओसी-इन-सी पूर्वी कमान लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता के साथ, जनरल पांडे राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए वीर टिकेंद्रजीत इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 27 मई को उतरे। 28 मई को यात्रा के आखिरी दिन वो कई बैठकों में हिस्सा लेंगे।
राज्यपाल से की मुलाकात
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जातीय संघर्ष की पृष्ठभूमि में जमीनी स्थिति की समीक्षा करने के लिए जनरल पांडे और लेफ्टिनेंट जनरल कलिता दिल्ली से इंफाल पहुंचे हैं। जनरल पांडे ने राज्यपाल से मुलाकात की है। अब वह मुख्यमंत्री और सुरक्षा सलाहकार से भी चर्चा करेंगे। जनरल पांडे और लेफ्टिनेंट जनरल कलिता अन्य बलों के कमांडरों और ग्राउंड कमांडरों से मुलाकात कर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
140वीं जयंती पर विशेषः स्वातंत्र्यवीर सावरकर , हिन्दू, हिन्दी और हिन्दुस्तान
केंद्रीय गृह मंत्री को देंगे रिपोर्ट
सेना के सूत्रों ने कहा कि जनरल पांडे और लेफ्टिनेंट जनरल कलिता का 28 मई को ही लौटने का कार्यक्रम है। 29 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंच रहे हैं। समझा जा रहा है कि शाह के दौरे से पहले सेना प्रमुख की यात्रा का मकसद जमीनी हालात का आकलन कर गृहमंत्री शाह को अवगत कराना है।