जानिये, प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई को अपने रेडियो कार्यक्रम में मन की बात कही। मोदी ने इस दौरान इस कार्यक्रम की विशेषता से लोगों को अवगत कराया।

222

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई माह के अंतिम रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि इसे सुनने वाले मानते हैं कि यह देश और देशवासियों की उपलब्धियों पर चर्चा का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 101वें कार्यक्रम में 28 मई को कहा कि इसमें सबकी भागीदारी की ताकत हमें देखने को मिलती है। पिछले 100 वें कार्यक्रम को बड़ी संख्या में देश और विदेश में लोगों ने सुना है।

मणिपुर में शांति, सेना के इस अभियान का दिख रहा है असर

देश और देशवासियों की उपलब्धियों पर चर्चा का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों का मानना है कि यह देश और देशवासियों की उपलब्धियों पर चर्चा का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत से जुड़ी भावना को लेकर पिछले दिनों कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में अब ‘युवा संगम’ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दो युवाओं से भी टेलीफोन पर बातचीत की।

मुरादाबाद में 550 बूथों पर सुनी गयी मन की बात
-मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद महानगर की नगर विधानसभा और देहात विधानसभा के 578 बूथों में से 550 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम का 101 वां एपिसोड सुना गया ।

-भाजपा मुरादाबाद महानगर के मन की बात कार्यक्रम के महानगर संयोजक सर्वेश पटेल ने बताया कि भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने मुरादाबाद देहात विधानसभा के बूथ संख्या 236 पर बूथ अध्यक्ष विजय वर्मा व भाजपा पदाधिकारियों के साथ मन बात कार्यक्रम सुना।

-इसके अलावा मुरादाबाद महानगर में महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी सतपाल सिंह सैनी, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त व गोपाल अंजान, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित्त, ब्लाक प्रमुख मनीष सिंह व संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.