स्वातंत्र्यवीर सावरकर 140वीं जयंती: ‘शतजन्म शोधिताना’ के नृत्य व संगीतमयी प्रस्तुति से क्रांतिपुरोधा को आदरांजलि

स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 140 वीं जयंती पर शतजन्म शोधिताना का मंचन संपन्न, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के सभागृह में संपन्न हुआ कार्यक्रम।

375
स्वातंत्र्यवीर सावरकर

स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती के अवसर पर रविवार 28 मई 2023 को भव्य संगीत-नृत्य कार्यक्रम ‘शतजन्म शोधिताना’ का प्रस्तुतिकरण हुआ। इसका आयोजन स्वतंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक और स्वातंत्र्यवीर सावरकर मंडई उत्कर्ष मंडल, दादर द्वारा किया गया।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर की अलौकिक काव्य प्रतिभा का दर्शन इस मंचन से होता है। इसका निर्माण स्वतंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक और महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल, मुरबाड द्वारा किया गया है। ‘शतजन्म शोधिताना’ स्वतंत्र्यवीर सावरकर की विभिन्न कविताओं और गीतों को संगीत और नृत्य में प्रस्तुतिकरण है। जो प्रशंसकों और सावरकर स्नेहियों को रोमांचित करता है। इसकी संकल्पना और निवेदन मंजिरी मराठे, संगीत निर्देशन वर्षा भावे और नृत्य निर्देशन डॉ.रूपाली देसाई की है। जबकि संगीत रचना कमलेश भडकमकर द्वारा की गई है।

सावरकर स्नेहियों की आदरांजलि
स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती पर आयोजित ‘शतजन्म शोधिताना’ कार्यक्रम में मनसे नेता नितिन सरदेसाई, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर, श्रीमंत जाधव, विजय पडवल, अ‍ॅड.रमेश सिंह और हरिश्चंद्र शिंदे समेत बड़ी संख्या में सावरकर स्नेही उपस्थित थे। स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक की ओर से अतिथियों का सम्मान किया गया। मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा कि वीर सावरकर की 140वीं जयंती पर मुझे सावरकर स्मारक पर सावरकर परिवार द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके लिए मैं सावरकर परिवार को धन्यवाद देता हूं। इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन मंजिरी मराठे और श्रीराम केलकर ने किया।

ये भी पढ़ें – स्वातंत्र्यवीर सावरकर के देश में जिन्ना?

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.