श्रीगंगानगर में पश्चिमी सीमा से लली रायसिंहनगर इलाके में ख्यालीवाला पोस्ट के समीप 27 मई की रात एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायर कर उसे गिराने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ड्रोन गायब हो गया।
रात डेढ़ बजे हुई हलचल
28 मई की सुबह घटना की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे रायसिंहनगर इलाके में ड्रोन आया था। इस पर बीएसएफ जवानों ने फायर किए। घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अब तक हेरोइन के पैकेट या अन्य कुछ भी नहीं मिला है।
लव जिहादः हिंदू युवती की मौत पर सवाल, हिंदू संगठन ने की ये मांग
बीएसएफ ने की अंधाधुंध फायरिंग
बताया गया कि रायसिंहनगर इलाके की ख्यालीवाला पोस्ट के पास 27 मई की देर रात करीब डेढ़ बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों को ड्रोन की रोशनी या ड्रोन नहीं दिखा, लेकिन उन्होंने आवाज की दिशा में एक के बाद करीब पंद्रह से ज्यादा राउंड फायर किए। फायरिंग होने पर ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला गया। इस घटना के बाद में बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लकिन ड्रोन का मलबा या कोई पैकेट बरामद नहीं हुआ।