दिल्ली में छाए बादल, बारिश की संभावना

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, तेज हवाएं चल रही हैं। जल्द ही बारिश होने की उम्मीद है।

205

भीषण गर्मी (Severe Heat) के बीच दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में मौसम (Weather) ने करवट ली है। आसमान में घने बादल हैं। अनुमान है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली के अलावा नोएडा गाजियाबाद और मेरठ और हापुड़ में थोड़ी देर में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति बनी है। इससे न सिर्फ दिल्ली एनसीआर बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में भी मौसम सुहावना हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इस समय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) दिल्ली के आसपास केंद्रित है। इस वजह से यहां बारिश का दौर लगातार हो रहा है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली थी। लेकिन करीब 10 बजे के बाद बादलों की आवाजाही के कारण यह धूप भी तेज नहीं रही। इसके बाद एक घंटे के अंदर ही आसमान में काले बादल छाने लगे। इस वजह से सूरज बादलों के पीछे छिप गया। लेकिन इससे घरों के अंदर उमस बढ़ गई। हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया था।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश ने जीता हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब, इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

मौसम में आए इस बदलाव से गर्मी से कुछ राहत मिली
चेतावनी दी थी कि इन इलाकों में अगले चार दिनों तक बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने 40 से 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया था। मौसम में आए इस बदलाव से दिल्ली एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। दिल्ली में 29 मई को तापमान 39 डिग्री से गिरकर 32 डिग्री पर आ गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है।

तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले चार दिनों तक दिल्ली एनसीआर में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है। अधिकारियों के मुताबिक, इस समय पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधि है। इसका सीधा असर दिल्ली एनसीआर समेत बाकी हिमालयी क्षेत्र में देखा जा रहा है। इस विक्षोभ के कारण इन इलाकों में रुक-रुक कर बारिश के हालात बन रहे हैं। हालांकि इसके साथ ही आईएमडी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर की बारिश में तीव्रता नहीं आएगी।

देखें यह वीडियो- उत्तर प्रदेश: आने वाले समय में हर कमिश्नरी स्तर पर एक एयरपोर्ट होगा – सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.